रात आधी, खींच कर मेरी हथेली- हरिवंशराय बच्चन
रात आधी, खींच कर मेरी हथेली एक उंगली से लिखा था 'प्यार' तुमने।
फ़ासला था कुछ हमारे बिस्तरों में
और चारों ओर दुनिया सो रही थी,
तारिकाएँ ही गगन की जानती हैं
जो दशा दिल की तुम्हारे हो रही थी,
मैं तुम्हारे पास होकर दूर तुमसे
अधजगा-सा और अधसोया हुआ सा,
रात आधी खींच कर मेरी हथेली
रात आधी, खींच कर मेरी हथेली एक उंगली से लिखा था 'प्यार' तुमने।
एक बिजली छू गई, सहसा जगा मैं,
कृष्णपक्षी चाँद निकला था गगन में,
इस तरह करवट पड़ी थी तुम कि आँसू
बह रहे थे इस नयन से उस नयन में,
मैं लगा दूँ आग इस संसार में है
प्यार जिसमें इस तरह असमर्थ कातर,
जानती हो, उस समय क्या कर गुज़रने
के लिए था कर दिया तैयार तुमने!
रात आधी, खींच कर मेरी हथेली एक उंगली से लिखा था 'प्यार' तुमने।
प्रात ही की ओर को है रात चलती
औ’ उजाले में अंधेरा डूब जाता,
मंच ही पूरा बदलता कौन ऐसी,
खूबियों के साथ परदे को उठाता,
एक चेहरा-सा लगा तुमने लिया था,
और मैंने था उतारा एक चेहरा,
वो निशा का स्वप्न मेरा था कि अपने पर
ग़ज़ब का था किया अधिकार तुमने।
रात आधी, खींच कर मेरी हथेली एक उंगली से लिखा था 'प्यार' तुमने।
और उतने फ़ासले पर आज तक सौ
यत्न करके भी न आये फिर कभी हम,
फिर न आया वक्त वैसा, फिर न मौका
उस तरह का, फिर न लौटा चाँद निर्मम,
और अपनी वेदना मैं क्या बताऊँ,
क्या नहीं ये पंक्तियाँ खुद बोलती हैं--
बुझ नहीं पाया अभी तक उस समय जो
रख दिया था हाथ पर अंगार तुमने।
रात आधी, खींच कर मेरी हथेली एक उंगली से लिखा था 'प्यार' तुमने।
Popular Posts
-
Here are 7 Chanakya Niti quotes which you should ponder upon before you trust a person and befriend him. Chanakya quotes find its re...
-
एक नये मकां की बुनियाद पड़ी है घेरे जिसे, गगन छूती ईमारतें खड़ी है | कंक्रिट के शहर में इंट का पेड़ लगने को है, ना देगा फल, ना छाय...
-
परिन्दो ज़रा 'पर' बचा कर उड़ो वक्त चुनाव का ही नहीं उड़नखटोलो का भी है आस्मां पे हक सिर्फ़ तुम्हारा नही इन...
-
रात आधी, खींच कर मेरी हथेली एक उंगली से लिखा था 'प्यार' तुमने। फ़ासला था कुछ हमारे बिस्तरों में और चारों ओर दुनिया सो रही थी, तार...
-
डायरी गुम हुई तो क्या, यादें अब भी बाकी है, शब्द बिखर गये तो क्या, भावनायें अब भी बाकी है, जिन पन्नों पर संजोइ थी दास्तां...
-
Maharishi Patanjali “The Father of Yoga” – Maharishi Patanjali was the one who compiled 195 yoga sutras, a collection of aphori...
-
फैलाया था जिन्हें गगन में, विस्तृत वसुधा के कण-कण में, उन किरणों के अस्ताचल पर पहुँच लगा है सूर्य सँजोने! साथी, साँझ लगी अब होने! खेल रह...
-
What am I, Just a drop in ocean, Still in search of my identity, Always trying, always in motion, To have my own libe...
-
The stage is all set to celebrate the international day of yoga at the global level with indian government leaving no stone unturned to sp...
-
Sydney J. Harris once said, "The whole purpose of education is to turn mirrors into windows." The concept of education he wants...
No comments:
Post a Comment